Rampal Garodia
Rampal Garodia- मैं एक राष्ट्रवादी सामाजिक कार्यकर्ता हूँ ! राष्ट्रवादी एवं सामाजिक गतिविधियों के साथ ही एक आरटीआई कार्यकर्ता (RTI Activist) के नाते सफलतापूर्वक कई आरटीआई आवेदन कर कई अधिकारियों की खामियों से अवगत कराया तथा मेरे द्वारा लगाई गई आरटीआई आवेदन पर अधिकारियों को गंभीरता से विचार करना ही होता है !
जरूरतमंद लोगों की मदद करने में दिलचस्पी है और इस क्षेत्र (आरटीआई ) में नवीनतम जानकारी रखने का प्रयास होगा, आरटीआई इंडिया उपयोगकर्ताओं के लिए सहायता प्रदान कर हार्दिक ख़ुशी होगी !